आरपीएफ ने पकड़ी साढ़े 11किलो चांदी की 23 सिल्लियां
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कटनी के मुड़वारा स्टेशन में सर्चिंग ऑपरेशन चला रहे आरपीएफ की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से साढ़े 11 किलो से अधिक चांदी की सिल्लियां बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार यूपी का एक शख्स ट्रेन क्रमांक 15231 गोंदिया एक्सप्रेस से कटनी स्टेशन में उतरकर ऑटो के माध्यम से मुड़वारा स्टेशन पहुंचा और प्लेटफार्म नंबर 5 पर सागर जाने वाली ट्रेन का इंतजार। इस दौरान सर्च ऑपरेशन चला रहे मुड़वारा आरपीएफ प्रभारी सौरभ माहोरे ने अपनी टीम के साथ वक्त आरोपी को पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक सागर के ओम साईं ज्वैलर्स के पास चांदी सिल्लियां ले जाता जा रहा था। लेकिन, उससे पहले ही वह आरपीएफ के गिरफ्त में आ गया।
मुड़वारा आरपीएफ प्रभारी सौरभ माहोर ने बताया की प्लेटफॉर्म 5 से 37 वर्षीय ओम किशन वर्मा निवासी मिर्जापुर उत्तरप्रदेश को सर्चिंग दौरान गिरफ्तार किया है। जिसके पास मिले बैग में साढ़े 9लाख रुपये की 11किलो 700ग्राम वजनी चांदी की 23 सिल्लियां जब्त की गईं।