फसल बर्बाद होने के बाद किसानों को 40,000 रु हेक्टर मुआवजा क्यों नहीं दिया ः कमलनाथ ने शिवराज से पूछा

  • Share on :

इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ शनिवार 23 सितंबर 2023 को इंदौर में हैं। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इंदौर आने से पहले उन्होंने ट्वीट कर प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने लिखा कि मालवा निमाड़ सहित मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पहले अल्पवृष्टि और फिर अतिवृष्टि से सोयाबीन की फसल पूर्णतः बर्बाद हो चुकी है। आपदा की मार से किसान की आर्थिक स्थिति पर भारी चोट पड़ी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब आप विपक्ष में थे तो किसान को नुकसानी का 40,000 रुपए प्रति हेक्टर मुआवजा देने की मांग करते थे। आज आपको किसानों को ये मुआवजा देने से कौन रोक रहा है? आपने किसान कर्जमाफी की योजना बंद करके अन्नदाताओं के पेट पर लात मारी है। आपकी घोषणाएं झूठी और फरेबी हैं। आपकी इन झूठी घोषणाओं से ऊबकर प्रदेश का अन्नदाता किसान पूछ रहा है कि इन झूठी घोषणाओं को कैसे बोएं और कहां उगाएं?
अपने इंदौर कार्यक्रम के दौरान 23 सितंबर को प्रातः 10:30 बजे कमलनाथ इंदौर एयरपोर्ट आने के बाद वे 10:50 बजे मांग मातंग समाज के महाधिवेशन में शामिल होंगे। यह अधिवेशन गांधी हॉल में रखा गया है। गांधी हॉल के कार्यक्रम के बाद वे 11:30 बजे बेरोजगार युवा सम्मेलन में भाग लेने राजीव गांधी चौराहे स्थित शुभ कारज गार्डन पहुंचेंगे। यहां वे प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी पर युवाओं से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद दोपहर 01:30 से शाम 5:00 बजे तक उनका रिजर्व समय रहेगा। 
इसके बाद शाम 5:00 बजे से 5:30 बजे तक कमलनाथ खिलाड़ियों से भेंट करेंगे। इन खिलाड़ियों में गजेंद्र वर्मा एवं अन्य ख्याति प्राप्त खिलाड़ी शामिल हैं। इसके बाद वे शाम 5:40 बजे खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान गणेश के दर्शन व पूजन करेंगे। इसके पश्चात शाम 6:15 बजे वे कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पहुंचकर शाम 07:15 तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। 
इसके पश्चात कमलनाथ  शाम 7:30 बजे गांधीनगर में आयोजित कवि सम्मेलन में पहुंचेंगे। यहां से रात 8:25 बजे पुनः इंदौर एयरपोर्ट पहुंच कर वे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper