पद्मश्री 128 वर्षीय योग गुरु बाबा शिवानंद का निधन
वाराणसी. वाराणसी में 128 वर्षीय योग गुरु बाबा शिवानंद का शनिवार रात 8.45 बजे निधन हो गया. वह पिछले तीन दिनों से BHU में भर्ती थे, उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी. बाबा शिवानंद ने अपना पूरा जीवन योग साधना में समर्पित किया. वह सादा जीवन जीते थे और ताउम्र ब्रह्मचर्य का पालन किया. खुद पीएम मोदी भी शिवानंद बाबा की योग साधना के मुरीद थे. उन्हें 21 मार्च, 2022 को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. वह पद्मश्री से सम्मानित होने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक संवेदना प्रकट की है. उन्होंने X पर पोस्ट किया, 'योग साधक और काशी निवासी शिवानंद बाबा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. योग और साधना को समर्पित उनका जीवन देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा. योग के जरिए समाज की सेवा के लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित भी किया गया था. शिवानंद बाबा का शिवलोक प्रयाण हम सब काशीवासियों और उनसे प्रेरणा लेने वाले करोड़ों लोगों के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं इस दुःख की घड़ी में उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं.'
साभार आज तक