नौसेना के स्पीड बोट और यात्री नाव हादसे में 13 मौतें, 99 किए गए रेस्क्यू, स्पीड बोट के ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज,
मुंबई। मुंबई तट के पास बुधवार को नौसेना के स्पीड बोट और यात्री नाव के बीच टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई और 99 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. नौसेना ने बताया कि घटना करीब 4 बजे हुई जब एक नौसेना स्पीड बोट इंजन टेस्टिंग के दौरान नियंत्रण खो बैठा और करंजा के पास नील कमल नामक यात्री फेरी से टकरा गया. इस मामले में बोट ड्राइवर समेत अन्य जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.
नील कमल फेरी गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा द्वीप पर यात्रियों को ले जा रही थी. जानमाल की खबर के बाद नौसेना ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया, जिसमें कोस्ट गार्ड और मरीन पुलिस का सहयोग लिया गया. अभियान में चार नौसेना हेलीकॉप्टर, 11 नौसेना पोत, एक कोस्ट गार्ड बोट और तीन मरीन पुलिस बोट शामिल रही.
हादसे के लिए नौसेना की स्पीड बोट के ड्राइवर समेत अन्य जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मुंबई के कोलाबा पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई है. FIR रेस्क्यू किए गए 22 वर्षीय नाथाराम चौधरी द्वारा दर्ज कराई गई. देर रात पुलिस ने 10 मृतकों की पहचान की है और उनमें से कुछ के नाम जारी किए हैं.
मृतकों के नाम: 1) महेंद्र सिंह शेखावत (नौसेना); 2) प्रवीण शर्मा (एनएडी नाव पर कर्मी); 3) मंगेश (एनएडी नाव पर कर्मी); 4) मोहम्मद रेहान क़ुरैशी (यात्री नाव); 5) राकेश नानाजी अहिरे (यात्री नाव); 6) सफियाना पठान; 7) माही पावरा (उम्र 3); 8) अक्षता राकेश अहिरे; 9) मिठू राकेश अहिरे (उम्र 8) और 10) दीपक वी.
नौसेना द्वारा जारी बयान में कहा गया कि बचाव अभियानों में अब तक 99 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. हादसे में नौसेना कर्मी समेत कुल 13 लोगों की जान गई, जिसमें दो OEM (ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर) कर्मी शामिल थे. मुंबई पुलिस ने बताया कि मृतकों में सात पुरुष, चार महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं.
साभार आज तक