वंदना नगर नवदुर्गा समिति का 25वां वर्ष, 11 अक्टूबर को विशाल भंडारे का आयोजन
इंदौर (रंजीत टाइम्स)।
वंदना नगर स्थित नवदुर्गा समिति इस वर्ष अपनी धार्मिक परंपरा का 25वां वर्ष मना रही है। नवरात्र महोत्सव के पावन अवसर पर पूरे क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का माहौल है।
समिति के संयोजक विक्रमसिंह शेखावत और सक्रिय सदस्य अनिल परमार ने बताया कि इस वर्ष भी माता रानी की आराधना विशेष उत्साह के साथ की जा रही है। पूजन-अर्चन, हवन, सामूहिक आरती और भजन कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित हो रहे हैं।
11 अक्टूबर को भव्य भंडारा
समिति की ओर से जानकारी दी गई कि शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की संभावना है।

पूरे क्षेत्र में भक्ति का उत्साह
वंदना नगर की गलियां इन दिनों माता रानी के जयकारों से गूंज रही हैं। महिलाएं और बच्चे उत्साहपूर्वक आरती व हवन में हिस्सा ले रहे हैं। श्रद्धालु प्रतिदिन माता जी के दरबार में पहुँचकर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।

