26/11 हमले के आरोपी आतंकी तहव्वुर राणा को स्पेशल प्लेन से लाया जा रहा, अमेरिका से प्रत्यर्पित
नई दिल्ली. 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को स्पेशल प्लेन से अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. अमेरिका से प्रत्यर्पित कर राणा को आज देर शाम या कल तड़के भारत लाया जाएगा.
सूत्रों का कहना है कि इस दौरान उनके साथ इंटेलिजेंस और इन्वेस्टिगेटिव अधिकारियों की एक विशेष टीम होगी. राणा के प्रत्यर्पण के लिए सभी तरह की कानूनी कार्यवाही पूरी कर ली गई है.
तहव्वुर राणा की कस्टडी के लिए उसे कल एनआईए की कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा. मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक, तहव्वुर राणा के खिलाफ एनआईए का केस दिल्ली में दर्ज है. इसलिए राणा को सबसे पहले दिल्ली लाया जाएगा और यहां एनआईए की कोर्ट में पेश किया जाएगा. मुंबई क्राइम ब्रांच बाद में उसकी कस्टडी लेगी.
तहव्वुर राणा की कस्टडी के लिए उसे कल एनआईए की कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा. अमेरिकी कोर्ट के सुझावों के मुताबिक, तहव्वुर राणा के लिए दिल्ली और मुंबई की जेलों में गोपनीय तरीके से सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि भारत लाए जाने के बाद राणा को शुरुआती कुछ हफ्ते तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कस्टडी में रखा जाएगा. यह पूरा ऑपरेशन एनएसए अजीत डोभाल, एनआईए और गृह मंत्रालय के कुछ शीर्ष अधिकारियों की निगरानी में हो रहा है.
इससे पहले अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने तहव्वुर राणा की वो अर्जी खारिज कर दी है, जिसमें उसने अपने प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग की थी. 26/11 मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा ने भारत प्रत्यर्पण किए जाने से बचने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
राणा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि उनके प्रत्यर्पण पर इमरजेंसी स्टे लगाया जाए. याचिका में तहव्वुर राणा ने कहा था कि अगर मुझे भारत प्रत्यर्पित किया गया तो मुझे प्रताड़ित किया जाएगा. मैं भारत में ज्यादा सर्वाइव नहीं कर पाऊंगा.
साभार आज तक