महाराष्ट्र के संभाजी नगर में लाइव क्रिकेट मैच के दौरान 35 वर्षीय खिलाड़ी की मौत

  • Share on :

साभांजी। क्रिकेट में खिलाड़ियों को चोट लगना आम बात है। खिलाड़ी अक्सर चोटिल होते रहते हैं, लेकिन कई बार यह चोट इतनी गंभीर होती है कि खिलाड़ी की जान भी चली जाती है। ऑस्ट्रेलिया के फिलिप ह्यूज ऐसी ही एक दुर्घटना का शिकार हुए थे। शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान एक बाउंसर उनके सिर पर लगी थी और कुछ देर बाद ही वह मैदान पर अपना होश खो बैठे थे। उनकी मौत से क्रिकेट जगत सन्न रह गया था। इससे सीख कर आईसीसी ने क्रिकेट में खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए कई इंतजाम किए। कुछ और ऐसे वीडियो भी सामने आए, जिसमें खिलाड़ियों को गलत जगह चोट लगने से उसकी मौत हो गई। हालांकि, अब महाराष्ट्र की जो घटना सामने आई है, उसमें खिलाड़ी को दिल का दौरा पड़ा और कुछ ही देर में उसकी जान चली गई।
यह घटना महाराष्ट्र के संभाजी नगर जिले में खेले गए एक क्रिकेट के मैच के दौरान की है। 35 साल के क्रिकेटर इमरान सिकंदर पटेल की जान दिल का दौरा पड़ने से चली गई। 28 नवंबर को गरवारे स्टेडियम में ये हादसा हुआ। मैच गरवारे में लकी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स और यंग इलेवन के बीच चल रहा था। इमरान लकी टीम के कप्तान थे और सलामी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन पिच पर कुछ समय बिताने के बाद उन्हें सीने और हाथ में काफी तेज दर्द हुआ। वह आधी पिच पर आकर हाथ को पैर पर रखकर खड़े हो गए। फिर उन्होंने इसकी जानकारी अंपायरों और विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को दी। इसके बाद अंपायरों ने उन्हें मैदान से बाहर जाने की इजाजत दे दी। इमरान पवेलियन की ओर बढ़े ही थे कि मैदान पर ही बेहोश हो गए और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, क्योंकि मैच का लाइव-स्ट्रीम किया जा रहा था। 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper