इजरायली के हमले में हिज्बुल्लाह के 37 लड़ाके ढेर, 151 घायल

  • Share on :

मिडिल ईस्ट इस समय जंग की आग में धधक रहा है. इजरायल एक तरफ दक्षिणी लेबनान की सीमा में घुसकर हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हमले कर रहा है. इस बीच इजरायल, लेबनान पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. बेरूत में एयरपोर्ट के पास भीषण विस्फोट हुआ. इजरायल ने आधीरात को बेरूत में भीषण हवाई हमले किए. ये हमले हिज्बुल्लाह के संभावित चीफ हाशिम सफीद्दीन को टारगेट बनाकर किए गए. इजरायल ने जिस वक्त ये हमले किए, उस समय सफीद्दीन सहित हिज्बुल्लाह के कई प्रमुख अधिकारी बैठक कर रहे थे. लेबनान में हिज्बुल्लाह पर इजरायली सेना का कहर जारी है. ताजा हमले में हिज्बुल्लाह के 37 मौतें हुई हैं जबकि 151 घायल हुए हैं. इजरायली सेना आईडीएफ का कहना है कि उन्होंने शुक्रवार के ताजा हमले में वेस्ट बैंक के टुल्कारम में हमास नेटवर्क के प्रमुख को मार गिराया है. इस हमले में 18 लोगों की मौत हुई है. इजरायली सेना का कहना है कि यह हमला वेस्ट बैंक में हमास के प्रमुख और उसके सहयोगियों को निशाना बनाकर किया गया. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने बेरूत में हाशिम सफीद्दीन को निशाना बनाकर हमला किया. इस दौरान वह एक सीक्रेट मीटिंग कर रहे थे. इस दौरान उनके अलावा हिज्बुल्लाह के कमांडर राशिद शफ्ती भी थे. वह बेरूत में हिज्बुल्लाह के दूरसंचार एवं कंप्यूटर डिवीजन के प्रभारी हैं. इजरायली सेना का कहना है कि उन्होंने इस हमले में हिज्बुल्लाह के एक और बड़े नेता महमूद यूसुफ अनीसी को भी मार गिराया है. 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper