सरकारी कर्मचारी के छह ठिकानों पर छापेमारी में मिले 44 प्लॉट, एक KG सोना, 2 किलो चांदी, सवा करोड़ का बैंक बैलेंस...
भुवनेश्वर. सरकारी नौकरी करने वाला एक सामान्य कर्मचारी कितना कमा सकता है ? क्या कोई मोटर वाहन निरीक्षक (MVI) अपनी सैलरी से 44 प्लॉट, एक किलो सोना, दो किलो चांदी और सवा करोड़ रुपये का बैंक बैलेंस जोड़ सकता है ? ओडिशा का सतर्कता विभाग बौध जिले में तैनात गोलाप चंद्र हांसदा के पास मिली अकूत संपत्तियों के बाद इन्हीं सवालों का जवाब तलाश रहा है.
विभाग ने एक गोपनीय शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हांसदा के छह ठिकानों पर छापेमारी की, जिसके बाद उनकी वास्तविक संपत्ति सामने आई. सरकारी दस्तावेजों और फिजिकल वेरिफिकेशन में जो आंकड़े सामने आए, उसे देखकर छापा मारने वाले अधिकारियों की आंखें फटी की फटी रह गईं.
न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक सतर्कता विभाग ने छापेमारी में हांसदा और उनके परिवार के पास कुल 44 प्लॉट, एक किलो सोना, 2.126 किलो चांदी, और 1.34 करोड़ रुपए से अधिक की बैंक जमा राशि का खुलासा किया है. यही नहीं जांच टीम को 2.38 लाख कैश, और एक डायरी भी मिली है जिसमें कथित तौर पर बेनामी संपत्ति के लेन-देन का पूरा ब्यौरा दर्ज है. डायरी में एक और चौंकाने वाली बात यह मिली कि उन्होंने अपनी बेटी की मेडिकल की पढ़ाई पर 40 लाख रुपए खर्च किए हैं.
साभार आज तक