लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में 5 डॉक्टरों की मौत

  • Share on :

कन्नौज. यूपी के कन्नौज में आज तड़के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें पांच डॉक्टरों की मौत हो गई, जबकि एक बुरी तरह घायल हो गया. बताया जा रहा है कि डिवाइडर से टकराने के बाद स्कॉर्पियो दूसरे लेन में पहुंच गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. मंजर बेहद भयावह था.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो सवार लोग लखनऊ से एक शादी समारोह अटेंड करने के बाद देर रात वापस सैफई जा रहे थे. तभी तड़के चार बजे के करीब कन्नौज के तिर्वा एरिया पर उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकराकर दूसरे लेन पर आ गई और एक ट्रक से भिड़ गई. ये भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सैफई के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. 
स्कॉर्पियो सवार युवक सैफई मेडिकल कॉलेज में पीजी के स्टूडेंट थे. बीते दिन लखनऊ एक शादी में गए हुए थे. लौटते वक्त स्कॉर्पियो में 6 लोग बैठे थे. इसी दौरान लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या-196 पर उनकी गाड़ी बेकाबू हो गई और डिवाइडर तोड़ कर दूसरी लेन में आ गई. तभी सामने से आ रहे ट्रक ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी. जिसके चलते डॉक्टर अनिरुद्ध वर्मा पुत्र पवन कुमार वर्मा, निवासी आगरा सहित पांच लोगों की मृत्यु हो गई. वहीं, एक गंभीर रूप से घायल हो गया. 
मामले में तिर्वा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सीपी पाल ने बताया कि यूपीडा की गाड़ी से 6 लोग यहां लाए गए थे, जिनमें पांच की मौत हो चुकी थी. एक गंभीर रूप से घायल था. सभी सैफई मेडिकल कॉलेज के पीजी के स्टूडेंट थे.  शव मर्च्यूरी में रख दिए गए हैं. पुलिस ने स्वजन और सैफई मेडिकल कालेज प्रशासन को सूचना दे दी है. अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है. 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper