50 पाव देशी मदिरा प्लेन व दूसरी पेटी में 12 बोतल लण्डन प्राईड विदेशी मदिरा जब्त की
आबकारी इंदौर की कार्यवाही
आदित्य शर्मा
कलेक्टर महोदय जिला-इंदौर , श्रीमान शिवम वर्मा जी के आदेश पर आबकारी टीम के द्वारा शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।
आज की कार्यवाही में दौराने गस्त शंका के आधार एक दोपहिया वाहन क्रमांक-MP09SL8403 होण्डा एक्टिवा को रोककर उसके आगे के स्पेस में रखे दो पेटियां को खोलकर उसकी तलाशी लेने पर उसमें एक पेटी में 50 पाव देशी मदिरा प्लेन व दूसरी पेटी में 12 बोतल लण्डन प्राईड विदेशी मदिरा अवैध परिवहन कर ले जाई जा रही जप्त कर आरोपी - विपुल पिता श्री रामलाल तिवारी उम्र- 23 वर्ष निवासी- हा०मु० मच्छी बाजार, इंदौर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।जब्त मदिरा और वाहन की कुल =76910कीमत रुपए रही।

