कंटेनर से मिली 67 लाख रुपए की 510 पेटी अवैध शराब, एक गिरफ्तार
रतलाम। रतलाम जिले के बिलपांक थाना पुलिस ने बुधवार को मुखबिर सूचना के आधार पर नागालैंड पासिंग कंटेनर ट्रक (नं. NL 07 AA 3565) से 510 पेटी अवैध शराब जब्त की। इस शराब की अनुमानित कीमत 67.68 लाख रुपए है, जबकि जब्त कंटेनर वाहन की कीमत 55 लाख रुपए बताई जा रही है।
बिलपांक थाना प्रभारी अय्यूब खान के अनुसार, महू-नीमच हाइवे पर दोपहर को संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान बदनावर की ओर से आ रहे कंटेनर ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। कंटेनर में अवैध शराब पाए जाने के बाद ट्रक चालक सुनील कुमार (28 वर्ष), निवासी सरल जिला भिवानी, हरियाणा से पूछताछ की गई। परिवहन के लिए कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने पर चालक को हिरासत में लेकर ट्रक और शराब को जब्त कर लिया गया।
प्रारंभिक जांच में आरोपी ने बताया कि वह हरियाणा से अवैध शराब लेकर महाराष्ट्र के अकोला जा रहा था। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि अवैध शराब के स्रोत और डिलीवरी के स्थान का पता लगाया जा सके।
थाना प्रभारी ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। मामले में अन्य शामिल लोगों की पहचान और तस्करी नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
साभार अमर उजाला