साढ़े 6 साल के नन्हे इज़ान ने रखा पहला रोज़ा

  • Share on :

हाटपीपल्या । (नि. प्र.) । पूरे विश्व में रमजान का पवित्र माह चल रहा है । जिसमें बड़े बुजुर्गों के साथ-साथ बच्चे भी सादगी और हर्षौल्लास के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, जिनका उत्साह देखने लायक है । 
रमजान माह के 25 रोज हो चुके हैं और दिन में लगभग 13 घंटे का रोज रहता है । इसी के चलते नगर हाटपीपल्या के वरिष्ठ पत्रकार मरहूम इक़बाल अहमद पठान के पोते व डॉक्टर परवेज़ मंसूरी के बेटे इज़ान मंसूरी ने रमजान माह का 23वा और अपनी जिंदगी का पहला रोजा रखा और दिन भर अल्लाह की इबादत की और पूरे विश्व में अमन चैन के लिए दुआ की । 
इज़ान मंसूरी के पहला रोजा रखने पर नाना डॉक्टर सईद मंसूरी, बड़े दादा पूर्व पार्षद हाजी अब्दुल सलाम मंसूरी, हाजी अब्दुल हमिद मंसूरी, अब्दुल हफीज मंसूरी, चाचा गुलरेज़ मंसूरी,  खालू सलमान मंसूरी, फूफा जी जावेद मंसूरी, इमरान मंसूरी, मामू अरशद मंसूरी आदि ने मुबारकबाद देकर  दुआओं से नवाज़ा । साथ ही गिफ्ट देकर हौसला अफजाई की ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper