मथुरा में एनकाउंटर में 6 बदमाश घायल, लूटपाट-डकैती जैसी वारदातों में थे वांटेड

  • Share on :

मथुरा. यूपी के मथुरा में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इस गोलीबारी में 6 बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया है. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. 
दरअसल, मथुरा के थाना जमुनापार पुलिस और एसओजी टीम की बीती रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 6 बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. पकड़े गए बदमाश लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे. इन्होंने 4 माह पूर्व पेट्रोल पंप व सदर बाजार इलाके में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया था. 
पुलिस ने इन बदमाशों को काफी दिनों से तलाश रही थी. इस बीच वृंदावन कट के अल्लेपुर के निकट बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें 6 बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 
मामले में एसपी सिटी अरविंद कुमार का कहना है कि जमुना पार इलाके में बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ में 6 बदमाश घायल हुए हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गए 3 लाख, 13 हज़ार रुपये के साथ 6 तमंचे व लूट में प्रयुक्त 3 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper