बास्केटबॉल ग्राउंड पर 6 दिवसीय नेशनल सिल्क मेला
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर का बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स ग्राउंड पर 3 से 8 अक्टूबर तक नेशनल सिल्क एग्ज़ीबिशन का आयोजन किया जा रहा है।करवा चौथ और दीपावली के त्यौहार को देखते हुए सिल्क कलाकारों ने अपने वस्त्रो पर त्योहारों के रंग और परंपरा से जुड़ी डिजाइन भी उकेरी हैं ।
प्रदर्शनी का उद्घाटन हेल्थ फिटनेस एक्सपर्ट वर्तिका चौधरी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में आगंतुक मौजूद रहे। करवा चौथ और दीपावली के त्यौहार को देखते हुए सिल्क कलाकारों ने अपने वस्त्रो पर त्योहारों के रंग और परंपरा से जुड़ी डिजाइनर भी उकेरी हैं । देश के कोने–कोने से आए बुनकर और कलाकार अपनी विशिष्ट कला और परंपरागत हैंडलूम संग्रह के साथ यहां पहुंचे हैं।
आयोजक जयेश गुप्ता ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य पारंपरिक बुनाई और हस्तशिल्प को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से स्थानीय लोगों को देशभर की समृद्ध रेशमी परंपराओं से रूबरू होने का अवसर मिलेगा और बुनकरों को भी अपने हुनर को बड़े स्तर पर पेश करने का मंच मिलेगा। प्रदर्शनी में कश्मीर की पश्मीना साड़ियाँ, बनारस की कतान और किमखाब, छत्तीसगढ़ की बैंबू सिल्क, आंध्रप्रदेश की गदवाल और कलमकारी, कोलकाता की कांथा वर्क, पंजाब की आरी–जरी कढ़ाई और जयपुर का रेडीमेड वेडिंग कलेक्शन खास आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। आगंतुकों को एक ही छत के नीचे भारत की विविध रेशमी परंपराओं की झलक देखने को मिल रही है।

