PWD में 7 करोड़ का वेतन घोटालाः शिवपुरी में 5 इंजीनियर समेत 15 लोगों पर केस; लॉगिन-पासवर्ड लीक कर की धोखाधड़ी
ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी
शिवपुरी के लोक निर्माण विभाग में 7 करोड़ रुपये के वेतन घोटाले का मामला सामने आया है। ट्रेजरी विभाग के एटीओ व बाबू की शिकायत पर कोतवाली थाने में 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
मामले में पीडब्ल्यूडी के वर्तमान कार्यपालन यंत्री धर्मेंद्र यादव और 4 पूर्व कार्यपालन यंत्री आरोपी हैं। इनमें ओमहरि शर्मा, जीबी मिश्रा, बीएस गुर्जर और हरिओम अग्रवाल शामिल हैं। इनमें से चार अधिकारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं। 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
संभागीय लेखाधिकारी एचके मीना, संजय शर्मा और वैभव गुप्ता को भी आरोपी बनाया गया है। विभाग के बाबू दयाराम शिवहरे और प्रेमनारायण नामदेव के साथ आउटसोर्स कर्मचारी गौरव श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, शाहरुख खान और नसीम खान पर भी केस दर्ज हुआ है। धूलजी एवं सरिता देवी समाज सुधार समिति भी आरोपियों में शामिल है।
2018 से 2023 के बीच हुआ घोटाला
डिप्टी कलेक्टर अनुपम शर्मा की जांच में पता चला कि ये घोटाला 2018 से 2023 के बीच हुआ। कार्यपालन यंत्रियों ने अपने लॉगिन और पासवर्ड अनाधिकृत व्यक्तियों को दे दिए। इसका इस्तेमाल कर आरोपियों ने गलत तरीके से वेतन भुगतान किया और सरकारी धन का गबन किया। इस घोटाले का खुलासा आयुक्त कोष एवं लेखा भोपाल की जांच में हुआ।