75 वर्षीय सुमन अवस्थी ने किया देहदान, पुलिस ने दी गार्ड ऑफ ऑनर

  • Share on :

हरदा, मध्यप्रदेश 
ब्यूरोचीप - वीरेंद्र चौहान 
 हरदा शहर की वरिष्ठ नागरिक श्रीमती सुमन अवस्थी पति श्री राकेश अवस्थी उम्र 75 वर्ष, निवासी अवस्थी कम्पाउंड, हरदा ने मृत्यु से पूर्व ही देहदान की घोषणा की थी। उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार शुक्रवार को परिजनों की सहमति से घर पर क्रियाकर्म के बाद मृत शरीर को एम्स भोपाल भेजा गया, जहाँ डॉक्टर्स की निगरानी में देहदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। देहदान जैसे प्रेरणादायक कार्य के सम्मान में पुलिस विभाग की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच. पी. सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। गौरतलब है कि श्रीमती सुमन अवस्थी ने अपने जीवन के अंतिम दिनों तक समाज सेवा जारी रखी। वे महिलाओं को निशुल्क योग प्रशिक्षण देती थीं और स्वास्थ्य जागरूकता के लिए सक्रिय रहीं।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper