852 मरीजों को मिला निशुल्क इलाज और औषधि

  • Share on :

17 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में एक साथ लगे शिविर, नेत्र और ईएनटी रोगों के लिए दी गई विशेष सलाह
संदीप वाईकर
बैतूल। संचालनालय आयुष विभाग मध्य प्रदेश भोपाल के आदेशानुसार तथा बैतूल कलेक्टर के मार्गदर्शन में, जिला आयुष अधिकारी डॉ योगेश चौकीकर के निर्देशानुसार जिले की सभी 17 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 14 मई को विशेष आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का विषय सामान्य नेत्र और ईएनटी (कान, नाक, गला) संबंधी समस्याओं की देखभाल रहा।
शिविर का प्रचार-प्रसार पंपलेट्स के माध्यम से किया गया और प्रत्येक संस्थान में शिविर की शुरुआत धन्वंतरि पूजन तथा आमंत्रित मुख्य अतिथियों के स्वागत के साथ की गई। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से आमजन उपस्थित हुए, जिन्हें शुगर, उच्च रक्तचाप और वजन की जांच सहित अन्य रोगों की पहचान कर निःशुल्क चिकित्सा सुविधा और आयुर्वेदिक औषधियां प्रदान की गईं।
शिविर में अर्श, मधुमेह, ज्वर, उच्च रक्तचाप, श्वास, कास, रक्ताल्पता, संधिवात, जोड़ों के दर्द, सिरदर्द आदि बीमारियों के लिए विशेष इलाज किया गया। बैतूल जिले की सभी 17 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में कुल 852 लाभार्थियों ने इस शिविर से निःशुल्क औषधियों एवं परामर्श का लाभ प्राप्त किया।
इस अवसर पर सभी आगंतुकों को 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रचार के अंतर्गत योगाभ्यास करने हेतु प्रेरित किया गया तथा योग के स्वास्थ्य लाभों की जानकारी दी गई।
साथ ही, जिला चिकित्सालय बैतूल में राष्ट्रीय सिकलसेल कार्यक्रम के अंतर्गत 0 से 20 वर्ष आयु वर्ग के चिन्हित सिकलसेल रोगियों के लिए 14 मई एवं 15 मई को विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आयुष विभाग की ओर से डॉक्टर सरिता डेहरिया, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा सहभागिता दी गई और बच्चों को आवश्यक टीकाकरण सेवाएं प्रदान की गईं।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper