अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप, मजार-ए-शरीफ शहर में कम से कम सात लोगों की मौत, 150 से अधिक घायल
काबुल। अफगानिस्तान में सोमवार सुबह 6.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। बताया गया है कि भूकंप ने मजार-ए-शरीफ शहर को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। यहां कम से कम सात लोगों की मौत हुई है, जबकि 150 से ज्यादा घायल हुए है।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक, यह भूकंप मजार-ए-शरीफ के पास 28 किलोमीटर गहराई में आया। इस शहर की आबादी लगभग 5.23 लाख है समनगान प्रांत के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता समीम जॉयंदा ने बताया कि मृतकों और घायलों के आंकड़े सोमवार सुबह तक मिली अस्पताल की रिपोर्ट्स पर आधारित हैं।
यूएसजीएस ने अपनी पेजर प्रणाली के तहत ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि काफी जनहानि की संभावना है और आपदा व्यापक हो सकती है। इस स्तर के अलर्ट आम तौर पर क्षेत्रीय या राष्ट्रीय स्तर की प्रतिक्रिया की मांग करते हैं।
बल्ख प्रांत के प्रवक्ता हाजी जैद ने बताया कि मजार-ए-शरीफ की प्रसिद्ध नीली मस्जिद (ब्लू मस्जिद) का एक हिस्सा भी भूकंप में क्षतिग्रस्त हुआ है। देश की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि हताहतों और नुकसान का विस्तृत ब्यौरा बाद में साझा किया जाएगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किए गए वीडियो में राहतकर्मियों को मलबे में दबे लोगों को निकालते देखा गया।
अफगानिस्तान में अगस्त में आए भूकंप और उसके बाद के झटकों में हजारों लोगों की जान चली गई थी। भूकंप के लिहाज से देश काफी संवेदनशील क्षेत्र में स्थित है। वर्ष 2015 में आए भूकंप में अफगानिस्तान और उत्तरी पाकिस्तान में सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी, जबकि 2023 में आए एक अन्य भूकंप में एक हजार से अधिक लोगों ने जान गंवाई थी।
साभार अमर उजाला

