हुतात्मा दिवस पर बजरंग दल शिवपुरी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
शिवपुरी। हुतात्मा दिवस के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल, शिवपुरी द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम का उद्देश्य हुतात्माओं की अमर स्मृति को नमन करते हुए मानव सेवा का संकल्प दोहराना रहा।
जैसा कि सर्वविदित है, अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के दौरान असंख्य हिंदू युवाओं ने राष्ट्र धर्म की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्हीं वीर हुतात्माओं, विशेषकर कोठारी बंधुओं की स्मृति में यह रक्तदान शिविर समर्पित किया गया।
कार्यक्रम में जिलेभर से आए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर 50 यूनिट रक्तदान किया गया, साथ ही 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने रक्त परीक्षण करवाया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे – विभाग मंत्री नरेश ओझा, विभाग संयोजक उपेंद्र यादव, जिला मंत्री विनोद पुरी, जिला संयोजक सुनील राठौर, कु. मेनका राठौर, जिला सेवा प्रमुख वीरेंद्र धाकड़, जिला सह संयोजक देवेंद्र ओझा ग्रामीण उपाध्यक्ष बजरंग दल निरपेंद्र गोस्वामी, तथा अन्य प्रमुख पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि “मानव सेवा ही सर्वोच्च सेवा है” — इसी भावना के साथ बजरंग दल समाजहित में सदैव तत्पर रहेगा।

