करैरा में लूट के साथ हत्या का खुलासा! 24 घंटे में दो आरोपी गिरफ्तार, सोने–चांदी का माल बरामद

  • Share on :

करैरा पुलिस ने फतेहपुर में बुजुर्ग महिला की लूट के साथ हत्या के सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश करते हुए 24 घंटे में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़िता गुड्डी बाई की हत्या कर बदमाश मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, चूड़ी व अन्य सामान लूटकर फरार हो गए थे।
एसपी अमन सिंह राठौड़ की मॉनिटरिंग में एसडीओपी, थाना प्रभारी और टीम ने मुखबिरों की मदद से बल्लू उर्फ नंदराम और जयदेव पुरी को दबोच लिया। दोनों ने अपने साथी रामू बघेल के साथ वारदात कबूल की।
एक आरोपी रामू अभी फरार है, उसकी तलाश जारी है।
पुलिस ने 50 हजार रुपए का सोने–चांदी का मसरूका व वारदात में प्रयुक्त औज़ार भी बरामद कर लिए हैं।
जिला ब्यूरो दीपक परमार

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper