बाबा महाकाल को भक्त ने भेंट की रजत पालकी
उज्जैन। महाकाल मन्दिर में यूं तो बड़ी मात्रा में नगद राशि दान में आती है। इसके अलावा चांदी के आभूषण और भक्तों की सुविधा के लिए भी सामग्री दान की जाती है। लेकिन, रविवार के दिन छत्तीसगढ़ से पहुंचे बाबा महाकाल के भक्त ने मंदिर समिति को रजत पालकी को भेंट की। इसका वजन 23 किलो है। वहीं, इसकी कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है। इस अनोखे भक्त ने अपना नाम नहीं जाहिर करने की गुजारिश की है। भगवान श्री महाकाल के पुरोहित भावेश व्यास और लोकेश व्यास की प्रेरणा से छत्तीसगढ़ के भिलाई के भक्त ने यह रजत पालकी पूजन अर्चन कर दान दी।
आज भिलाई के भक्त ने भगवान श्री महाकालिशुवर को रजत मंडित पालकी अर्पित की जिसमें चांदी का लगभग वजन 23 किलो है, जिसकी लागत 25 लाख आई है, यह रजत पालकी उज्जैन के ही कारीगर सोनी परिवार द्वारा 100 दिनों में तैयार की गई, इस पालकी में सूर्य, चंद्रमा और कमल फूल की शानदार नक्काशी की गई है, स्वास्तिक अर्पित किया गया है। पालकी के आगे भाग में 2 सिंह का अनावरण किया गया है। कमल फूल से पालकी को सजाया गया है। सुंदरता के साथ ही पालकी की मजबूती का भी ख्याल रखा गया है।
महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष/जिला कलेक्टर नीरजसिंह, महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ की उपस्थित में बाबा की रजत पालकी का महाकाल पंडित पुरोहित ने विधि विधान के साथ पूजन अर्चन करवाया। इस शुभ अवसर पर महाकाल मंदिर समिति के सहायक प्रशासक प्रतीक त्रिवेदी, समिति के सदस्य राम गुरु, प्रशासक निजी प्रशांत, मंदिर समिति प्रभारी अधिकारी राकेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
साभार अमर उजाला