डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर विचार मंच के तत्वावधान में आयोजित निशुल्क सामूहिक विवाह समारोह

  • Share on :

सह संपादक अनिल चौधरी
इंदौर। देवी अहिल्या की नगरी इंदौर में रविवार को देवउठनी ग्यारस पर्व के अवसर पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर विचार मंच के तत्वावधान में आयोजित निशुल्क सामूहिक विवाह समारोह ने सामाजिक समरसता और सेवा भावना की अनूठी मिसाल पेश की। इस भव्य आयोजन में कुल 11 जोड़ों का विवाह विधिविधान से संपन्न कराया गया। सामूहिक विवाह समारोह का उद्देश्य समाज में दिखावे और अनावश्यक खर्चों को कम कर सादगीपूर्ण एवं सामूहिक जीवन मूल्यों को बढ़ावा देना था। इस आयोजन में न केवल जरूरतमंद परिवारों ने भाग लिया बल्कि समाज के सक्षम वर्ग ने भी इस पहल को सराहा और इसे सकारात्मक सामाजिक संदेश बताया। 
कार्यक्रम का शुभारंभ संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सभी जोड़ों का विवाह संस्कार संपन्न कराया गया। आईडीए ग्राउंड, विजय नगर पर आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग, संतवृंद और गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे। अतिथियों ने दांपत्य जीवन की मंगल कामनाएं व्यक्त करते हुए इस सामाजिक पहल के लिए डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर विचार मंच के पदाधिकारियों को साधुवाद दिया। अध्यक्ष अजय रोशन एवं कोषाध्यक्ष गोपाल सेरोके ने बताया कि यह आयोजन समाज में एकता, समानता और सहयोग की भावना को सशक्त करने का प्रयास है। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत अजय रोशन, गोपाल सेरोके, राजकुमार सिमरैया, राजेंद्र जादोरिया, गोपाल टोनेरे, मिथुन झकोरे, एकनाथ मोहने, सुरेश गोंदले उस्ताद, जितेंद्र उज्जैनी एवं राजकुमार सेमरे ने किया। समारोह के अंत में सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया। निश्चित रूप से यह आयोजन इस संदेश के साथ समाप्त हुआ कि विवाह केवल दो व्यक्तियों का नहीं, बल्कि दो परिवारों और समाज को जोड़ने का उत्सव है — और जब यह सामूहिक रूप में होता है, तो समाज को एकजुट करने की प्रेरणा देता है।

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper