एमजीएम मेडिकल कॉलेज में दीपावली मिलन समारोह का भव्य आयोजन
राजेश धाकड़
इंदौर।राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं पेंशनर एसोसिएशन के तत्वावधान में एमजीएम मेडिकल कॉलेज, इंदौर में दीपावली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाजसेवा, शिक्षा और मानव अधिकारों से जुड़े कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिससे समारोह की गरिमा और भी बढ़ गई।
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी शैलेश त्रिपाठी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं, मंच पर योगेंद्र महंत, महेश पटेल (अध्यक्ष), सुनील गौतम (प्रदेश अध्यक्ष), सविता मालवीय, शंभुनाथ मिश्रा, ॐ राजपूत (प्रदेश महामंत्री) तथा एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया उपस्थित रहे।
दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अतिथियों ने दीपावली के पावन पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए संगठन के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर योगेंद्र महंत को संगठन में नई जिम्मेदारी (दायित्व) भी सौंपी गई। उपस्थित सदस्यों ने उनके दायित्व ग्रहण करने पर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।

वरिष्ठ समाजसेवी शैलेश त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “दीपावली केवल प्रकाश का पर्व नहीं, बल्कि समाज में एकता, प्रेम और सहयोग का संदेश देने का अवसर है। मानव अधिकारों की रक्षा तभी संभव है जब समाज के प्रत्येक व्यक्ति के भीतर सेवा और संवेदना की भावना हो।”
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अतिथियों व सदस्यों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं। मधुर भजनों और स्नेहिल वातावरण ने समारोह को यादगार बना दिया।
एमजीएम मेडिकल कॉलेज में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में मंचासीन अतिथि — शैलेश त्रिपाठी, योगेंद्र महंत, महेश पटेल, सुनील गौतम, सविता मालवीय, शंभुनाथ मिश्रा, ॐ राजपूत एवं डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया।

