नवरात्रि महापर्व पर सांवेर तहसील के भवरासला-बरदरी में भव्य गरबा महोत्सव

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। नवरात्रि महापर्व को लेकर जहां पूरे इंदौर शहर में गरबा उत्सव की धूम मची हुई है, वहीं शहर से सटे ग्रामीण अंचल भी भक्तिमय माहौल से सराबोर हैं। इसी कड़ी में सांवेर तहसील अंतर्गत भवरासला एवं बरदरी क्षेत्र में नेताजी सुरेश पटेल मित्र मंडल के तत्वावधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य गरबा आयोजन किया जा रहा है।
 पिछले कई वर्षों से आयोजित हो रहे इस धार्मिक अनुष्ठान की परंपरा के अंतर्गत माता की घट स्थापना की जाती है तथा पूरे 9 दिनों तक गरबा उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न होता है। इस आयोजन की विशेषता यह है कि इसमें 300 से अधिक बालिकाएं गरबा प्रस्तुति में भाग लेती हैं, साथ ही आसपास के गांवों एवं क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं ग्रामीणजन गरबे का आनंद लेने पहुंचते हैं।समिति के प्रमुख नरेंद्र पटेल और मुकेश पटेल ने बताया कि इस आयोजन को लेकर क्षेत्रीय जनों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। नवरात्रि के पावन अवसर पर माता रानी के जयकारों से संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में गूंज रहा है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper