श्री साईं भक्त मंडल संस्था सिद्धि सरकार, ऋषि पैलेस द्वारकापुरी द्वारा भव्य गरबा आयोजित किया गया!
17 बाँ नवरात्री गरबा महोत्सव का शुभारंभ सम्मानियों अतिथियों का आगमन पर शुरू हुआ!
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
इंदौर। 17 फीट ऊंची मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा जो महाराष्ट्र के कुशल कारीगरों द्वारा निर्मित की गई है बंगाली कारीगरों की नायाब कला से सुसज्जित भव्य पंडाल व आकर्षक विद्युत सज्जा एवं मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी पंडाल में देखने को मिली आयोजक रोहित यादव ने बताया की ये हमारा 17 बाँ वर्ष है हमारे पंडाल मे वो लड़किया भी है जो कम्पनी जाती है पंडाल मे लगभग 300 लड़कियों ने भाग लिया है आयोजक ने बताया की संस्था सिद्धि सरकार द्वारा 2 अक्टूबर को भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा एवं बड़ी ही धूम धाम के साथ माता रानी का चल समरोह भी भव्य रूप के साथ निकाला जाएगा!
आयोजक रोहित यादव ने बताया की मुख्य अतिथि मे यादव समाज के गोरब मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव जी, विधायक आदरणीय श्रीमती मालनी गोड़, राष्ट्रीय सयोजक -हिन्द रक्षक एकलव्य गोड़, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय बलाई महसंघ के मनोज परमार, बाल संत श्री ऋषभ दास जी महाराज, शिवसिंह जी गोड़ दादा जी,यात्रा प्रभारी संतोष अलोने,शंकर वर्मा,अंशुल चोधरी,वीरू जामदार अन्य साथी गण भी मौजूद रहेंगे!

