श्री खाटू श्याम बाबा जन्मोत्सव पर विशाल खाटू श्याम निशान यात्रा का आयोजन
सह संपादक अनिल चौधरी
इंदौर। श्री खाटू श्याम बाबा जन्मोत्सव के पावन अवसर पर लखदातार सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार को कदवाली खुर्द से मांगलिया तक विशाल खाटू श्याम निशान यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा लगातार चौथे वर्ष निकाली गई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भक्तिभाव का अनोखा दृश्य प्रस्तुत किया। हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा के जयकारों से गूंजते मार्गों पर भक्ति और उल्लास का समंदर उमड़ पड़ा। यात्रा में सुसज्जित रथ पर खाटू श्याम बाबा एवं सालासर बालाजी की प्रतिमाएं विराजमान थीं, जिनका भक्तों ने पूरे मार्ग में पूजन-अर्चन कर स्वागत किया। रथ में बाबा श्याम की पवित्र ज्योत भी स्थापित की गई थी।
आयोजक विनोद परमार ने बताया कि यात्रा में शामिल भक्तजन पूरे रास्ते खाटू श्याम भजनों पर झूमते-नाचते हुए चल रहे थे। वहीं, बड़ी संख्या में मातृशक्ति हाथों में बाबा के निशान ध्वज थामे श्रद्धा से जयकारे लगाती हुई यात्रा में शामिल थीं।
विशेष आकर्षण के रूप में यात्रा में शिवजी और हनुमानजी बने कलाकारों ने सभी का मन मोह लिया। सबसे आगे चल रहे अश्व और डीजे गाड़ी ने उत्सव की भव्यता में चार चांद लगा दिए। सह-आयोजक विनोद भिलवारे ने बताया कि इस निशान यात्रा का उद्देश्य समाज में भक्ति, सेवा और एकता की भावना को मजबूत करना है। यात्रा के समापन पर महा आरती एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

