बोल बम ग्रुप के द्वारा अमरनाथ यात्रा पर भक्तों का जत्था रवाना
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। अमरनाथ यात्रा सबसे महत्वपूर्ण हिंदू तीर्थयात्राओं में से एक है, और यह भगवान शिव को समर्पित है। ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव ने इसी गुफा में देवी पार्वती को जीवन और अनंत काल के रहस्य बताए थे। इसे हिंदू धर्म के सबसे पवित्र तीर्थस्थलों में से एक भी माना जाता है। मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर से विगत 24 वर्षों से बोल बम ग्रुप के तत्वावधान एवं राकेश सिलावट की अगुवाई में बाबा अमरनाथ बर्फानी के भक्तों का जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए जाता है...
इस वर्ष भी लगातार 25 वें वर्ष में लगभग 150 यात्रियों का जत्था शनिवार सुबह मालवा एक्सप्रेस ट्रैन से इंदौर के प्लेटफार्म नंबर 4 से गंतव्य की और रवाना हुआ...इस दौरान रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर 4 बोल बम के जयकारों से गूंज उठा.. बोल बम ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि बाबा अमरनाथ बर्फानी से समृद्धशाली भारत की भावना के साथ ही इंदौर शहर के नागरिकों की सुख-शांति के साथ ही सुखद बारिश की मंगल कामना की जाएगी.. अमरनाथ यात्रियों को परिजनों एवं स्नेही जनों ने पुष्पमाला पहनाकर श्रेष्ठ उद्देश्य के लिए की जा रही यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। अमरनाथ यात्रा के मार्गदर्शक ग्रुप लीडर हरीश यादव , राकेश सिलावट ,अशोक जाट, गुरमुख चंदानी,कृष्ण चंदानी, गुरुदत्त यादव , राहुल कटारे, गोविंद गर्ग, अजीत चौहान , अज्जू सिलावट के साथ बोल बम ग्रुप के तत्वाधान में यात्रियों का जत्था हर्षोल्लास के साथ अमरनाथ यात्रा हेतु कटरा जाने के लिए रवाना हुआ।

