पिछोर सेमरी में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर 305 लोगों को मिला स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ

  • Share on :

दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
 पिछोर (शिवपुरी) पिछोर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सेमरी में स्वास्थ नारी - सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर सेमरी पर मंगलवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया, 
आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में उपस्थित मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कामता-रघुवीर सिंह लोधी, सीबीएमऒ डाक्टर संजीव कुमार सांण्डे, जनपद उपाध्यक्ष रामरतन लोधी, सरपंच श्रीमती ममता अहिरवार, उपसरपंच चंद्रशेखर शर्मा आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया, स्वास्थ्य शिविर के बारे में जानकारी देते हुए सीएचओ जवाहर सिंह राजपूत ने बताया कि भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्रों पर इस तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें लोगों को एक ही स्थान पर अनेकों स्वास्थ्य जांच का लाभ मिल सके, आयोजित शिविर में लगभग 305 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें 235 महिलाओं सहित 70 पुरूषों का परीक्षण किया और आवश्यकता/जरूरत अनुसार दवाईयां दी गई, इस अवसर पर ग्राम पंचायत सेमरी के सचिव अजब सिंह लोधी, डाक्टरों की टीम में डाक्टर अशोक कुमावत, अमित धाकड़, रागनी पांडेय,मंजू चौहान,मंजू गंगवार, वैजन्ती बंशकार,लता गुप्ता, रामप्रसाद लोधी तथा समस्त आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper