फरीदाबाद में दिल दहला देने वाला हादसा... एसी फटने से मासूम बच्ची समेत 3 की मौत
फरीदाबाद. दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में रविवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. ग्रीन फील्ड कॉलोनी स्थित एक मकान के फर्स्ट फ्लोर पर एसी फटने के बाद आग लग गई. इस आगजनी में सेकेंड फ्लोर पर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि परिवार का पालतू कुत्ता भी इस हादसे में झुलसकर मर गया.
मृतकों की पहचान परिवार के मुखिया सचिन कपूर, उनकी पत्नी रिंकू कपूर और बेटी सुजान कपूर के रूप में हुई है. हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है और पड़ोसी इस त्रासदी से स्तब्ध हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात को अचानक जोरदार धमाके की आवाज आई. इसके बाद मकान से धुआं और आग निकलने लगी. जब तक स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचते, तब तक पूरा फ्लैट धुएं से भर चुका था. दम घुटने की वजह से तीनों सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, परिवार का पालतू कुत्ता भी बच नहीं पाया.
एसी में धमाके के बाद जिस फ्लैट में आग लग गई उसकी मालकिन ने बताया, 'मैं अपनी बेटी के साथ रहती हूं. रात के करीब 3 बजकर 10 मिनट पर हमारी स्प्लिट एसी में आग लग गई. मैंने सबको जगाया और भागी, आग बुझाने के चक्कर में मेरे हाथ भी जल गए.'
इस हादसे में जिनकी मौत हुई है उनको लेकर महिला ने बताया, 'मेरी उनसे साढ़े तीन बजे रात को बात हुई और उन्होंने कहा कि धुआं बहुत है, हमें कुछ दिखाई नहीं दे रहा है, हम कैसे निकलें. मुझे वही बात बार बार यादी आ रही है.
साभार आज तक