बेंगलुरु में दिल दहला देने वाला मामला... दंपति ने दोनों दोनों बच्चों की हत्या की, पिता ने फांसी लगाई, मां को पड़ोसियों ने बचाया...
बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु जिले के गोनकनहल्लि गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दंपति ने पहले अपने दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी। इसके बाद पिता ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं, मां ने भी आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन पड़ोसियों ने समय रहते उसे बचा लिया। पुलिस ने अब मां को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान 40 वर्षीय शिवकुमार उर्फ शिवु, उनकी 11 वर्षीय बेटी चंद्रकला और 7 वर्षीय बेटे उदय सूर्य के रूप में हुई है। शिवु की पत्नी मंजुला फिलहाल पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि शिवु और मंजुला ने इंटर-कास्ट मैरिज की थी। इसी कारण उनके परिवार वालों ने उन्हें स्वीकार नहीं किया और दोनों समाज से लगभग कट गए थे। शुरूआत में शिवु एक निजी कंपनी में काम करता था, लेकिन कुछ महीनों पहले हुए हादसे में घायल होने के बाद उसने नौकरी खो दी। परिवार की जिम्मेदारी पूरी तरह मंजुला पर आ गई, जो छोटे-मोटे काम करके घर चलाने की कोशिश कर रही थी। लेकिन आर्थिक तंगी और बेरोजगारी ने परिवार पर गहरा असर डाला। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसी दौरान शिवु शराब का आदी हो गया, जिससे स्थिति और खराब हो गई।
पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम शिवु ने शराब के नशे में पहले दोनों बच्चों की हत्या कर दी। इसके बाद उसने मंजुला से घर के लिए खाने का सामान लाने को कहा। जब मंजुला लौटी, तो उसने देखा कि शिवु ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मंजुला ने घबराहट में अपने माता-पिता को फोन किया और रोते-चिल्लाते कहा कि अब वह भी आत्महत्या कर लेगी। उसके शोर को सुनकर पड़ोसी तुरंत घर पहुंचे और किसी तरह उसे आत्महत्या करने से रोक लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
साभार नवभारत टाइम्स