कनाडिया रोड स्थित केबीसी हेल्थ सेंटर पर विशाल एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ

  • Share on :

सुखीबाई दौलतराम छावछरिया पारमार्थिक ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी 
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
 इंदौर। बालकिशन छावछरिया ने बताया कि उक्त ट्रस्ट  के द्वारा कनाडिया रोड मौर्या हिल्स, आईपीएस स्कूल केंपस मे संचालित केबीसी हेल्थ सेंटर पर आज विशाल और निशुल्क स्वास्थ्य शिवीर का आयोजन किया गया जिसमें इंदौर शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 400 रोगियों का निशुल्क प्रशिक्षण विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया। प्रबंधक एस एन गोयल समाधान ने जानकारी दी की उक्त शिविर में फिजियोथेरेपी के 165 रोगियों की फिजियोथैरेपी  डॉ संगीता कौशल व डॉक्टर सुनीता उचवारे एवं उनकी टीम द्वारा की गई तथा अधीक्षक डॉक्टर आरके गौड ने  जनरल रोगियों , डॉ अंकिता अग्रवाल 
व डॉक्टर नीलम बागड़ीक्षने दन्त रोगीयो , डॉ अदिति गोयल स्त्री रोग विशेषज्ञ, इन सभी ने अपने से संबंधित  रोगियों का परीक्षण किया ।
ट्रस्ट अध्यक्ष विनोद अग्रवाल एवं सचिव कुलभूषण मित्तल ने कहा कि उक्त केंद्र पर इस प्रकार के कैंप आगे भी लगाए जाते रहेंगे।
केबीसी हेल्थ सेंटर के अधीक्षक डॉ.आरके गौड ने बताया कि उक्त सेंटर परप्रतिदिनसुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक तथा शाम को 4:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक दंत रोग विशेषज्ञ स्त्री रोग विशेषज्ञ,, सामान्य रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा संबंधित रोगियों का इलाज निशुल्क किया जाता है तथा जनता उक्त स्वास्थ्य सुविधा का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेवे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper