आमिर ग्रुप द्वारा आयोजित रोज़ा इफ्तार में उमड़ा जनसैलाब, सभी धर्मों के लोगों ने दिखाया भाईचारे का संदेश
लखनऊ (सरोजनी नगर) – सिपस आमिर ग्रुप की ओर से सरोजनी नगर क्षेत्र में भव्य रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों रोज़ेदारों और सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करना था।
आमिर भाई ने इस अवसर पर कहा कि इस आयोजन के पीछे एकमात्र मकसद यह है कि हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी धर्मों के लोग मिलकर आपसी प्रेम और सौहार्द बनाए रखें तथा विकास की ओर कदम बढ़ाएं।
सामाजिक एकता का बेहतरीन उदाहरण
इस कार्यक्रम में विभिन्न समुदायों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें बालाजी मंदिर के अध्यक्ष श्री पिंटू यादव, पंचधाम मंदिर के प्रबंधक श्री बुद्धिलाल लोधी, रामनरेश गुप्ता, ऋषभ श्रीवास्तव, अनिल थापा, रविंद्र भैया, दीपक अग्रहरि, एडवोकेट संदीप सिंह, गौरव वर्मा, आमिर अली, मनु खान, अरशद खान, शाहिद, सीबू सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हुए।
रोज़ा इफ्तार के अवसर पर हजारों रोज़ेदारों के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। आयोजन में उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में प्रेम और एकता को बढ़ावा देने का कार्य करते हैं।
हर साल होगा आयोजन
सिपस आमिर ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि यह कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जाता है और भविष्य में भी इसे और बड़े स्तर पर आयोजित करने की योजना है।
यह आयोजन सिर्फ एक इफ्तार नहीं, बल्कि समाज में प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देने की एक शानदार मिसाल साबित हुआ।
मोहम्मद आसिफ खास रिपोर्ट लखनऊ