दत्त जयंती पर हुआ विशाल भंडारा, 20हजार से अधिक लोगों ने ग्रहण की प्रसादी

  • Share on :

खेतिया।  दत्त जयंती के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान खेतिया  स्थित श्री दत्त तारेश्वर मंदिर पर आज दत्त पारायण की समाप्ति के साथ ही एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया दत्त उपासक मंडल खेतिया के तत्वावधान में स्थानीय नागरिकों के सहयोग से यह विशाल भंडारा लगातार 20वे वर्ष आयोजित किया गया इस विशाल भंडारे में 100 क्विंटल से अधिक की प्रसादी निर्मित की गई जिसमें बूंदी, मसाला चावल व मठ बनाये गए। आज सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर पर दर्शन पूजन हेतु जुटने  लगे जहां हवन पूजन के साथ  पारायण संपन्न होने के साथ ही भंडारा प्रारंभ हो गया।
श्री दत्त उपासक मंडल द्वारा आयोजित किये जाने वाले भण्डारे को लेकर शहर के दानदाताओ को सूचीबद्ध किया है जो प्रतिवर्ष भंडारे हेतु सामग्री का दान करते है,अन्य कोई यदि सहभागिता चाहता है तो उसे भी सूची में जोड़ लिया जाता है। कई श्रद्धालुओं का कहना है कि वह प्रतिवर्ष भंडारे में आते हैं व प्रसादी ग्रहण करते हैं  श्री दत्त उपासक मंडल ने मिले सभी के सहयोग व श्रद्धालुओं की उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया,भण्डारे के दौरान यहाँ मेले का वातावरण बनता है जहाँ बच्चे मनोरंजन के साधनों के साथ झूले झूलते दिखे वही लोग खेतिया के प्रति अपने स्नेह को दर्शाते सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेते रहे।नप खेतिया के उद्यान में आयोजित भंडारे में व्यवस्था हेतु नप कर्मचारियों के साथ शहर की सामाजिक संस्थाओं का भी योगदान बना रहता है
खेयिया से जितेन्द्र जोशी की रिपोर्ट

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper