सांसद शंकर लालवानी के दीपावली मिलन समारोह में उमड़ा उत्साह के साथ जन समूह
सांसद के दीपावली स्नेह मिलन मे पुरे इंदौर लोकसभा क्षेत्र का एकत्रिकरण
केंद्रीय मंत्री व प्रदेश मंत्री, महापौर, विधायक, mic सदस्य, निगम पार्षद व गणमान्य नागरिक हुए शामिल
पूरे इंदौर जिले के गणमान्य वरिष्ठगण व पार्टी कार्यकर्ता हुए स्नेह मिलन में सम्मिलित
रिपोर्ट अनिल चौधरी
रणजीत टाइम्स,इंदौर
हर वर्ष की तरह इस बार भी सांसद कार्यालय, इंदौर में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में शहरभर से जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, व्यापारीगण और गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई।
सांसद शंकर लालवानी द्वारा आयोजित इस समारोह में केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके, प्रदेश सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट, भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, प्रदेश महामंत्री गौरव रणदिवे, विधायक महेंद्र हार्डिया, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक गोलू शुक्ला महापौर पुष्यमित्र भार्गव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
सांसद लालवानी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि दीपावली मिलन का यह आयोजन सिर्फ त्योहार की खुशियों का नहीं, बल्कि समाज और जनप्रतिनिधियों के संवाद और जुड़ाव का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि इंदौर की एकता, स्वच्छता और विकास में सभी समाजों का योगदान रहा है और यही हमारी असली पूंजी है।
कार्यक्रम के अंत में सांसद शंकर लालवानी ने सभी आगंतुकों को अगले वर्ष भी इसी तरह साथ मिलने का संदेश दिया और सभी के लिए खुशहाली व समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम में सांसद सेवा संकल्प से जुड़े विशाल गिदवानी, मनीष बाशानी, बंटी गोयल,कपिल जैन,सागर अरिजा, रितेश पाटनी, सतीश शर्मा, पवन शर्मा, मोहन सिंह कछावा, मूलचंद शर्मा नीलेश उपाध्याय, संकल्प वर्मा, कमल गोस्वामी, राजू माखीजा, अशोक ठाकुर, गगन खुबानी, सीटू छाबड़ा, नरेंद्र सिंह पंवार, जितेंद्र जाखेतिया आदि उपस्थित थे।

