पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के घर में लगी भीषण आग, सुरक्षित निकाले गए लोग
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में आज सुबह आग लगने की घटना सामने आई। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के आवास पर आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। दिल्ली पुलिस की फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, अग्निशमन विभाग को सुबह करीब 8:05 बजे मदर क्रेसेंट रोड स्थित 11 मूर्ति के कोठी नंबर दो में आग लगने की सूचना मिली। शुरुआती जानकारी के अनुसार, कोठी के किसी हिस्से में आग लगी थी। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग को फैलने से रोकने और उस पर नियंत्रण पाने के लिए मोर्चा संभाला। बदाया जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है।
घटना में किसी के हताहत होने होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है और फोरेंसिक टीम इस दिशा में जांच कर रही है। आग के समय आवास में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
साभार अमर उजाला

