पुलिस की घेराबंदी में शराब के साथ गिरफ्त में आया 40 जगह चोरी करने वाला बदमाश, 70 लीटर शराब जब्त

  • Share on :

उज्जैन। उज्जैन में बाइक पर सवार दो लोगों के पास अवैध कच्ची शराब होने की खबर मिलने पर पुलिस घेराबंदी की। दोनों को पकड़ा गया और दो केन में भरी 70 लीटर शराब जब्त की गई। दोनों को अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया तो एक के खिलाफ 40 चोरी के मामले दर्ज होना सामने आए।
भाटपचलाना थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि रात में बाइक क्रमांक एमपी-43 एमडी-9824 पर सवार दो लोगों के पास केन में भरी कच्ची शराब होने की सूचना मिली थी। बताया गया था कि दोनों बाइक से ग्राम सिनोदा से नौगांवा की ओर आने वाले हैं। पुलिस टीम ने नौगांवा फंटा पर घेराबंदी की। बाइक पर केन के साथ आते दिखाई देने पर दोनों को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम अमर सिंह पिता गब्बा मईडा जाति भील निवासी ग्राम पिटगारा बदनावर धार और राकेश पिता हुमला उर्फ डूमला डामर निवासी बिरीयाखेड़ी थाना रतलाम होना बताया।
उनके पास से दोनों केन में भरी हाथभट्टी की 70 लीटर शराब बरामद कर बाइक जब्त की गई। थाने लाकर आबकारी एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर दोनों के अपराधिक रिकॉर्ड खंगाले गए। अमर सिंह कुख्यात नकबजनी का आरोपी होना सामने आया। उसके खिलाफ 40 मामले चोरी के बड़नगर, रतलाम और आसपास के थाना क्षेत्रों में दर्ज होना सामने आया। राकेश के खिलाफ छह मामले चोरी और ऑर्म्स एक्ट के दर्ज हैं। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
 साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper