प्रखर गार्डन के सामने से एक मोटरसाइकिल चोरी

  • Share on :

गोटेगांव नगर में स्थित प्रखर गार्डन से एक अज्ञात चोर द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो गया जिसकी शिकायत मोटरसाइकिल मालिक ने थाना गोटेगांव में की है आवेदक ने बताया कि मैं राजेंद्र पटेल पिता देवेंद्र पटेल निवासी ग्राम सालीवाडा में रहता हूं बीती रात को मे अपने पिता देवेंद्र पटेल के नाम की मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 49 बी 8195 है उसको लेकर रात को गोटेगांव में परिवार की शादी शामिल होने  प्रखर गार्डन आया था,तभी मोटरसाइकिल गार्डन के अंदर खड़ी कर शादी कार्यक्रम में सम्मिलित होने अंदर चला गया और जब घर जाने के लिए वापस आया तो देखा की मोटरसाइकिल वहां पर नहीं थी जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था,उसमें अगर कोई अन्य घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी मेरी नहीं होगी आवेदक राजेंद्र पटेल ने थाना गोटेगांव में शिकायत दर्ज कराकर मोटरसाइकिल चोर सहित पड़कर मोटरसाइकिल दिलाने की मांग की है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper