बैमौसम बारिश से तबाह हुई फसलों का शीघ्र सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाए

  • Share on :

नरवर जनपद अध्यक्ष प्रियंका गौरव पाल ने शिवपुरी कलेक्टर को लिखा पत्र 
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल 
शिवपुरी : बेमौसम बारिश की मार से नरवर व  करैरा क्षेत्र के किसानों की तबाह हुई फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए नरवर जनपद अध्यक्ष प्रियंका गौरव पाल ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर किसानों की खराब हुई फसलों का शीघ्र सर्वे कराकर उन्हें उचित मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की है। 
कलेक्टर शिवपुरी को लिखे पत्र में प्रियंका गौरव पाल ने उल्लेख किया है कि करैरा एवं नरवर तहसील क्षेत्रांतर्गत बेमौसम बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में मूंगफली, धान एवं अन्य फसलें नष्ट होने से कृषकों को भारी नुकसान हुआ है खेतों में खडी और कटी पड़ी हुई फसले पानी में डूब जाने से किसानों की सालभर की मेहनत खराब हो गई। खेतों में पडी मूंफली की फसल फसल सड़ चुकी है। धान की फसल खेतों में आडी गिर चुकी है जिससे किसानों की आजीविका पूरी तरह प्रभावित हो चुकी है। करैरा एंव नरवर तहसील क्षेत्रांतर्गत हुई किसानो की हानि को दृष्टिगत रखते हुए कृषि विभाग से तत्काल सर्वे कराकर प्रभावित किसानो को उचित राहत राशि भुगतान कराये जाने की कार्यवाही की मांग रखी गई है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper