ग्राम पंचायत मनपुरा में लगाई गई जन चौपाल, लोगों को दी योजनाओं से संबंधित जानकारियां
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों एवं मजरों पर आदि कर्मयोगी के अभियान तहत किया जा रहा है जागरूक
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
पिछोर (शिवपुरी) आदि कर्मयोगी अभियान भारत सरकार के निर्देशानुसार तथा शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में एवं पिछोर अनुविभागीय दंडाधिकारी श्रीमती ममता शाक्य की अध्यक्षता में पिछोर विकासखंड की ग्राम पंचायत मनपुरा में आदि सेवा केंद्र का शुभारंभ प्रतीप वर्मा कार्यकारी अभियंता (राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति)के मुख्य अतिथ्ये में फीता काटकर किया गया! जिसमें मुख्य रूप से पिछोर बी.डी.ओ. रामपाल बघेल,जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के रूप में नंदकिशोर शर्मा, ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर सत्येंद्र झा, राधिका बल्लभ शर्मा तथा अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी सहित एनजीओ सृजल की भी उपस्थित रही! कार्यक्रम के दौरान मास्टर ट्रेनर नंदकिशोर शर्मा के द्वारा अभियान से संबंधित आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही आदि कर्म योगी अभियान के तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग को शत प्रतिशत लाभ देने के उद्देश्य से ग्राम में चौपाल लगाकर आदिवासी भाईयों को शासन से दी जाने वाली योजनाओं से अवगत कराया,जिसमें सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी द्वारा इस संबंध में जानकारी देते हुऐ इस अभियान के तहत लोगों को जागृत किया! इसके साथ ही बी.डी.ओ. रामपाल बघेल ने जानकारी देते हुए बताया की ग्राम स्तरीय दल द्वारा आदि कर्मयोगी अभियान के तहत यह तीन दिवस तक चलेगा जिसके तहत निम्न गतिविधियां संचालित की जाएगी जिसमें गांव का भृमण, भौतिक स्थिति का अवलोकन,समूह चर्चा, सहभागी ग्रामीण मूल्यांकन, स्थल चयन,रैली दीवार लेखन संसाधनों व गांव का मानचित्र प्रपत्रों में स्थानीय भाषा कार्य योजना जैसी गतिविधियां शामिल रहेंगी!

