15 हजार वेतन पाने वाला सेल्समैन की निकला करोड़पति, अनुपातहीन संपप्ति के मिले प्रमाण

  • Share on :

छतरपुर। छतरपुर जिले में भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने का मामला सामने आया है। जहां सागर लोकायुक्त की छापामार कार्रवाई में अब तक लगभग 200 प्रतिशत से अधिक अनुपातहीन संपत्ति के प्रमाण मिले हैं, जहां मामले में कार्रवाई अब भी जारी है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर सागर लोकायुक्त ने छतरपुर के खजुराहो थाना और तहसील राजनगर के सहकारी समिति धवाड़ के विक्रेता अरुण कुमार गुप्ता पिता शंकरलाल गुप्ता के यहां छापामार कार्रवाई की है। जहां अब तक की गई इस कार्रवाई में अनुमानित 200 प्रतिशत से अधिक की अनुपातहीन संपत्ति के प्रमाण मिले हैं।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper