शिवपुरी जिले के ग्राम संतेरिया में बाबा नगरसेन के दरबार में उमड़ा श्रद्धा का सागर, भव्य अन्नकूट का आयोजन
शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
ग्राम ग्राम संतेरिया स्थित प्राचीन बाबा नगरसेन दरबार में रविवार को विशाल धार्मिक आयोजन और भव्य अन्नकूट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दूर-दूर से आए भक्तों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई और आशीर्वाद प्राप्त किया। पूरे गांव में आस्था और भक्ति का वातावरण छाया रहा।
सदियों पुरानी परंपरा
आयोजन समिति के सदस्य सन्नी शर्मा ने बताया कि यह दरबार अत्यंत प्राचीन है और उनके दादा जी के समय से यह परंपरा चली आ रही है। अब नई पीढ़ी इस धार्मिक परंपरा को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि “बाबा नगरसेन का यह स्थल चमत्कारों और आस्था का केंद्र है। यहां आने वाला कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लौटता।”
सभी समाजों के लिए खुला दरबार
दरबार की विशेषता यह है कि यहां सभी समाजों और धर्मों के लोगों के लिए समान अवसर है। आयोजकों ने बताया कि यहां हिंदू, मुस्लिम सहित सभी समुदायों के लोग बाबा के दरबार में दर्शन करने आते हैं।
सन्नी शर्मा ने कहा, “बाबा किसी में भेदभाव नहीं करते। सभी को समान दृष्टि से देखते हैं और हर श्रद्धालु की मनोकामना पूर्ण करते हैं।”
बाबा की सवारी और भक्तों की आस्था
भक्तों ने बताया कि बाबा की सवारी पवन जी भगत (पुत्र देवकुशन जी) को आती है, और यह बाबा की अद्भुत शक्ति का प्रतीक है। दरबार में इस सवारी का विशेष महत्व माना जाता है, जिसे देखने और दर्शन करने के लिए सैकड़ों लोग जुटे।
विशाल अन्नकूट और भंडारा
आयोजन के अंत में भव्य अन्नकूट (भंडारा) का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे क्षेत्र के श्रद्धालु शामिल हुए। भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर बाबा का आशीर्वाद लिया। अन्नकूट की पूरी व्यवस्था स्थानीय भक्तों और ग्रामवासियों के सहयोग से की गई थी।
आस्था और एकता का संदेश
बाबा नगरसेन दरबार का यह आयोजन केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज में एकता और सौहार्द का प्रतीक भी बना। भक्तों ने कहा कि बाबा का संदेश है — “सबका भला हो, सबकी मनोकामना पूरी हो।”
बाबा नगरसेन के दरबार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, महिला श्रद्धालु ने साझा किया अनुभव
बाबा नगरसेन के दरबार में रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। दूर-दूर से आए भक्तों ने अपनी समस्याओं के समाधान और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए बाबा के दर पर हाजिरी लगाई। श्रद्धालुओं के अनुसार, बाबा के आशीर्वाद से जीवन की अनेक कठिनाइयाँ दूर होती हैं और मन को शांति मिलती है।
महिला श्रद्धालु की अटूट आस्था
दरबार में उपस्थित महिला श्रद्धालु मुन्नी राठौर ने मीडिया से बातचीत में बाबा नगरसेन के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा प्रकट की। उन्होंने बताया कि वह कई वर्षों से नियमित रूप से बाबा के दरबार में आती रही हैं और हर बार उन्हें सकारात्मक ऊर्जा और समाधान की अनुभूति होती है।
मुन्नी राठौर ने कहा, “मैं तो यहां आती ही रहती हूँ। बहुत दिनों से आती हूँ। मेरी समस्या हल होती है, मुझे शांति मिलती है, सब बढ़िया होता है।”
उन्होंने यह भी बताया कि पहले भी उनकी एक बड़ी व्यक्तिगत समस्या बाबा की कृपा से हल हो चुकी है, जिसके बाद उन्हें मानसिक शांति मिली। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार भी उनकी मनोकामना पूर्ण होगी।
भक्तों का विश्वास—समस्याओं का समाधान
बाबा नगरसेन का यह दरबार भक्तों के लिए आस्था का केंद्र बन चुका है। भक्तों का कहना है कि यहाँ आने से पारिवारिक, आर्थिक और मानसिक परेशानियाँ दूर होती हैं। हर बार के आयोजन में बाबा के प्रति लोगों की अटूट आस्था और बढ़ती श्रद्धा देखने को मिलती है।
इस आयोजन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि आस्था और विश्वास के सहारे जीवन की कठिन राहें भी आसान हो सकती हैं।

