लाल बहादुर शास्त्री पशुपालन पत्रोपाधि महाविद्यालय अबगांवखुर्द में प्राकृतिक जैविक कृषि संगोष्ठी सम्पन्न
ब्यूरोचीप वीरेंद्र चौहान
मोबाइल 8516975763
हरदा। कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन के निर्देशों के तहत कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा) किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग एवं लाल बहादुर शास्त्री पशुपालन पत्रोंपाधि महाविद्यालय के समन्वय से जिले में जैविक/प्राकृतिक कृषि के रकबे में वृद्धि के उद्देश्य से लाल बहादुर शास्त्री पशुपालन पत्रोंपाधि महाविद्यालय अबगाँवखुर्द, विकासखंड हरदा में प्राकृतिक व जैविक कृषि संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में सोमवार को नेचुरल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग के तहत चयनित कृषि सखी, महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थी व कृषक तथा 4 नवम्बर को विकासखंड खिरकिया के ग्राम हसनपुरा में कृषि सखी एवं कृषको को कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों, कृषि अधिकारियों, पशुपालन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तथा उन्नतशील व प्रगतिशील कृषकों द्वारा किसानों को मानव, पशु एवं मृदा स्वास्थ्य, पर्यावरण वातारण आदि के उद्देश्य से स्वयं व परिवार के सदस्यों के लिए कम से कम 1 एकड़ में प्राकृतिक व जैविक कृषि करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।

