राजस्थान का तस्कर ,10 लाख रुपए की स्मैक के साथ, गिरफ्तार

  • Share on :

शिवपुरी-बैराड़ थाना पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने राजस्थान के बारा जिले के एक तस्कर को स्मैक की सप्लाई देने आते समय गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 51.30 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तोलकांटा और एक बाइक सहित कुल 10 लाख 50 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। एसपी के निर्देश पर चल रहा  थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने फुलीपुरा चौराहा, झिरी-शिवपुरी रोड पर घेराबंदी की। जेब से मिली स्मैक और तोलकांटा घेराबंदी के दौरान एक व्यक्ति काली हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल (RJ28 SC4649) से आता दिखा, जिसे पुलिस ने रोककर पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम हेमराज लोधा (46), निवासी ग्राम सेमला, थाना बापचा, जिला बारा, राजस्थान बताया। जितेंद्र प्रजापति को देना था माल तलाशी में उसकी जेब से 51.30 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तोलकांटा बरामद हुआ। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह यह स्मैक बैराड़ निवासी जितेंद्र प्रजापति को 2800 रुपये प्रति ग्राम के भाव से बेचने जा रहा था। पहले भी कर चुका है सप्लाई
हेमराज ने यह भी कबूल किया कि वह पहले भी कई बार जितेंद्र को स्मैक की सप्लाई कर चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जब्त किए गए कुल माल की कीमत 10 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस अब आरोपी से तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ जारी 

जिला ब्यूरो दीपक परमार #spShivpuri**

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper