रणजीत टाइम्स कार्यालय में एनयूजेआई से संबद्ध जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश की टीम इंदौर संभाग की विशेष चर्चा संपन्न
इंदौर: रणजीत टाइम्स कार्यालय में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स ( ब्रुसेल्स ) से सम्बद्ध नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ( इंडिया ) राज्य इकाई जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश ( जम्प ) की टीम इंदौर संभाग के द्वारा पत्रकारों के हितों के लिए इंदौर की कमान सौंपे जाने पर एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख पत्रकारों ने संगठन की आगामी योजनाओं और इंदौर के सभी पत्रकारों को एकजुट करने के दायित्व पर चर्चा की।
इस बैठक में विशेष रूप से वरिष्ठ पत्रकार पांडुरंग खंडागले, इंदौर संभाग संयोजक उत्सव सोनी, और राजेश धाकड़ उपस्थित रहे। उन्होंने संगठन द्वारा दिए गए इस दायित्व को लेकर रणजीत टाइम्स के प्रमुख संपादक गोपाल गावंडे को बधाई दी और इसे पत्रकार हितों के लिए एक बड़ा कदम बताया।

रणजीत टाइम्स के मुख्य संपादक गोपाल गावंडे ने कहा, "हमारा उद्देश्य इंदौर के सभी पत्रकारों को एकजुट करना है और उनकी समस्याओं को न केवल उठाना, बल्कि उनका समाधान करना भी है। जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश की इंदौर संभाग की टीम हमेशा पत्रकारों के साथ खड़ी रही है और आगे भी रहेगीं।"
इस अवसर पर संगठन ने पत्रकारिता में पारदर्शिता और पत्रकारों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। बैठक में आगामी कार्य योजनाओं को लेकर रणनीतियां तय की गईं और इस दिशा में जल्द ही कदम उठाने की बात कही गई।
रणजीत टाइम्स अपने पाठकों को आगे भी ऐसी खबरों और पत्रकारिता की सच्ची आवाज़ से जोड़ने का वादा करता है।
रिपोर्टर: रणजीत टाइम्स न्यूज डेस्क

