31 दिसंबर की रात सड़क हादसे में छात्र की दर्दनाक मौत

  • Share on :

इंदौर। इंदौर में 31 दिसंबर की रात को हुए हादसे ने एक स्कूली छात्र की जान ले ली। नववर्ष से पहले ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घटना खातीवाला टैंक इलाके में मंगलवार रात करीब नौ बजे हुई। दोस्त को छोड़कर दोपहिया वाहन से एयरपोर्ट क्षेत्र स्थित अपने घर लौट रहे नाबालिग छात्र को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। 
जूनी इंदौर थाना पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात में हरशुल पिता हेमेंद्र बागोरा अपने दोस्त को खातीवाला टैंक स्थित उसके घर छोड़कर एयरपोर्ट क्षेत्र की ओम विहार कॉलोनी स्थित घर लौट रहा था। रास्ते में तेज गति से आ रही एक कार ने सिंधी कॉलोनी के समीप हरशुल को टक्कर मार दी। गंभीर घायल हरशुल को पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया। 
16 वर्ष का हरशुल बागोरा कैट रोड स्थित गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 11 वीं में पढ़ता था। उसकी मृत्यु से पिता हेमेंद्र और मां करुणा बागोरा तथा दो बड़ी बहनों का रो रोकर बुरा हाल है। हरशुल की छोटी बहन नोएडा में और बड़ी इलाहाबाद में जॉब करती हैं। सूचना मिलते ही वे भी बुधवार को इंदौर पहुंची और नम आंखों से अपने होनहार और इकलौते भाई को अंतिम बिदाई दी। हरशुल की अंत्येष्टि में बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे और प्राचार्य भी रामबाग मुक्तिधाम पहुंचे। उनकी आंखें कई बार भर आई थीं। 
जूनी इंदौर थाना पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज गति से आ रही एक कार ने हरशुल को टक्कर मार दी थी। इलाके के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। फुटेज के आधार पर कार चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper