बगासपुर आश्रम में बच्चों का तीन दिवसीय शिविर आयोजित
गोटेगांव-संजू चौहान
गोटेगांव के बगासपुर में श्री निर्विकार पथ के सौजन्य से सत्य सरोवर धाम 7 से 9 मई तक तीन दिवसीय बालक वर्ग शिविर का भव्य आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य 10 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों में संस्कार, अनुशासन, राष्ट्रप्रेम और रचनात्मकता का विकास करना रहा। इस शिविर में सिवनी, बालाघाट, मंडला, जबलपुर एवं नरसिंहपुर जिलों से बड़ी संख्या में बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। शिविर प्रतिदिन प्रातः 6:00 बजे से सायं 6:30 बजे तक चला, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर के मुख्य आकर्षणों में चित्रकला, स्वदेशी विचार,माँ रेवा की महिमा,स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता, खेलकूद, योग अभ्यास तथा राष्ट्रीयता एवं प्रेरणादायक विषयों पर प्रशिक्षण सत्र शामिल रहे। प्रशिक्षकों ने बच्चों को व्यावहारिक शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों से भी परिचित कराया। कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल, विधायक महेंद्र नागेश अन्य उपस्थित रहे।

