महिला अंबिका चंदेल से युवक ने किया गलत कमेंट
संवाददाता ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
शिवपुरी में नक्षत्र गार्डन के सामने हुई मारपीट मामले में नया खुलासा हुआ है। एक महिला ने कलेक्टर और एसपी को दिए शिकायती आवेदन में बताया कि विवाद की शुरुआत अर्पित धाकड़ की अश्लील टिप्पणी से हुई थी।
महिला ने बताया कि रविवार को वह अपने पति के साथ नक्षत्र गार्डन रोड से जा रही थी। इस दौरान अर्पित धाकड़ ने अभद्र टिप्पणी की। उसके पति ने यह बात अपने दोस्तों को बताई। दोस्त जब अर्पित को समझाने गए तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसी से विवाद बढ़ा और मारपीट हुई।
इससे पहले अर्पित धाकड़ ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि चार अज्ञात लोगों ने लोहे की पत्ती लगे डंडों से उसे पीटा। यह घटना चाय की स्टॉल पर हुई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। महिला ने यह भी बताया कि घटना के बाद अर्पित और उसके साथी उनके घर पर भी हमला करने आए। वहां भी गाली-गलौज की। अब उनके परिवार को सुरक्षा की जरूरत है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी अंकित पुत्र आनंद वाल्मीक (24) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तीन आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस वायरल वीडियो और महिला की शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

