अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत, बहन में 2 किलोमीटर दूर जाकर गिरा।
ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के झिरी रोड़ जामखो गांव के पास अज्ञात भारी वाहन ने बिजली विभाग के ऑपरेटर गणेश ओझा को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना राहगीरों द्वारा पुलिस को दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा कर मार्ग कय मकर मामले की जांच शुरू कर दी हैं। जानकारी के मुताबिक़ बैराड़ के रहने वाले गणेश ओझा पुत्र लाला राम ओझा बिजली विभाग में ऑपरेटर के पद पर रोनाखेड़ी बिजली सबस्टेशन पर सेवाएं दे रहे थे। गणेश आज शिवपुरी मुख्यालय अपने ऑफिस और अपने मोबाइल में आई खराबी को दुरुस्त करने के लिए बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। तभी झिरी रोड़ जामखो गांव के पास उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया था।अज्ञात वाहन गणेश बाइक को घसीटता हुआ अपने साथ ले गया था। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सिरसौद पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी