आबकारी इंदौर की कार्यवाही
आदित्य शर्मा
इंदौर। कलेक्टर महोदय जिला-इंदौर , श्रीमान शिवम वर्मा जी के आदेश पर दिनांक-09/12/2025 को वृत्त- मालवा मिल ब में वृत- उप निरीक्षक सुनील कुमार मालवीय की टीम के द्वारा शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।
आज की कार्यवाही में दौराने गस्त शंका के आधार एक दोपहिया वाहन क्रमांक-MP04QQ4015 को रोककर उसके पिछे रखी एक पेटी को खोलकर उसकी तलाशी लेने पर उसमें एक पेटी में 24 केन विदेशी मदिरा बियर परिवहन कर ले जाई जा रही जप्त कर आरोपी - देवेन्द्रपिता राजेंद्र सिंह मेवाड़ उम्र 20 वर्ष निवासी खण्डवा नाका, इंदौर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।जब्त मदिरा और वाहन की कुल कीमत 75000/- रुपए रही।

